SL vs IND 1st odi cricket match: SL vs ind match क्या बारिश से धूल जाएगा मैच?

SL vs IND

SL vs IND 1st odi cricket match:

श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कल यानी शुक्रवार 2 अगस्त को होना है। जिसके लिए भारतीय टीम कोलंबो पहुंच चुकी है श्रीलंका और भारत (SL vs IND) यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. premdasa stedium) में खेला जाना है।

इससे पहले t20i की तीन मैचों की सीरीज में भारत की सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका 3-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। तो ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है। लेकिन ऐसा लगता है की बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है

SL vs IND
SL vs IND odi सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा।

R. Premdasa stedium की वेदर रिपोर्ट:

IND vs SL 1st ODI: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। उससे पहले दोपहर 2 बजे दोनो कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। लेकिन इससे पहले ही 2 बजे ही कोलंबो में भारी बारिश का अनुमान है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शाम 4 बजे बारिश होने की संभावना है। उसके बाद शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, तो ऐसे में मैच को कई बार रोका जा सकता है। या फिर मैच रद्द भी हो सकता है।

SL vs IND ODI series schedule:

श्रीलंका बनाम भारत का पहला मैच 2 अगस्त को है, इसके बाद दूसरा मैच (sl vs Ind 2nd odi) 4 अगस्त को होगा, इस सीरीज का तीसरा मैच (sl vs Ind 3rd odi) 7 अगस्त को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज में भारत की टीम:

बात करे इस मैच में भारत की टीम की तो – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा इस मैच से भारत के लिए डेब्यू कर रहे है।

वनडे सीरीज में श्रीलंका की टीम:

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *