Up madarsa news: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अवैध
रूप से चल रहे मदरसों पर बड़ी कार्यवाही की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने यूपी के बहराइच जिले में चलने वाले अवैध मदरसों को तुरंत बंद करवाने का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच कर उन पर रोक लगाने के आदेश दिए है।
यूपी के बहराइच में 495 अवैध मदरसों पर एक्शन:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के बहराइच में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे है, और 495 मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे है। यूपी सरकार का आदेश दिया है की अवैध मदरसों के बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भर्ती करवाया जाए।
बहराइच के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी “संजय मिश्रा” ने बताया की जिन मान्यता प्राप्त नहीं है उनमें अध्यनरत बच्चों को ना तो कोई अंककार्ड दिया जाता है और न ही कोई सर्टिफिकेट दिया जाता है,तो ये बच्चों के साथ अहित ही होरहा है, इसलिए सरकार का यह निर्देश ही की इन बच्चों का दाखिला मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालयों में कराया जाए।