Paris Olympic 2024 vinesh phogat disqualified:
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन रेसलिंग की 50 किलो कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश पा लिया है। विनेश फोगाट ने बैक टू बैक मैच में दो चैंपियन को हराया है। अब सारा देश उनसे फाइनल में गोल्ड लाने की आस लगाए बैठा है।
लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है की ये सिर्फ विनेश फोगाट के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ा झटका है। खबर है की विनेश फोगाट को वूमेन 50 किलो कैटेगरी से डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है। जिसकी वजह है वजन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया है। और सबसे मुश्किल बात यह है की इसके खिलाफ अपील भी नही की जा सकती।
अब विनेश फोगाट आज रात का फाइनल नहीं खेल पाएगी
ओलंपिक वूमेन रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला:
विनेश फोगाट ने मंगलवार को बैक टू बैक 3 मैचों में जीत हासिल कर ओलंपिक वूमेन रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।
सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को हराया था,
क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिपाच को हराया था,
और प्रीक्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को हराया था।