Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार किसी न किसी वजह से चर्चाओं का विषय बने हुए है। संसद में और संसद के बाहर राहुल गांधी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। लोकसभा चुनाव में बहुत का आंकड़ा न छू पाने पर मोदी सरकार को इस बार एनडीए के सहयोगी दलों के भरोसे सरकार चलानी पद रही है, ऐसे में विपक्ष इस बार बहुत मजबूत स्थिति में है।
राहुल गांधी का संसद में दिया हुआ चक्रव्यूह भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर सता पक्ष के कई सांसदों ने उन्हें घेरने की भी कोशिश की है।
लेकिन उस भाषण के बाद अब राहुल गांधी ने आशंका जताई है की उनके घर ईडी का छापा पद सकता है।
राहुल गांधी ने क्या कहा:
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके इस बार की जानकारी दी है… राहुल गांधी ने कहा- जाहिर है की 2 in 1 को मेरा संसद में दिया हुआ चक्रव्यूह भाषण पसंद नही आया ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया की छापा मारने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने (राहुल गांधी) ने ईडी को टैग करते हुए लिखा है को खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं… चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।