Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉज मेडल जितने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

मनु भाकर ने भारत के लिए जीता पहला मेडल
Image source -TOI

इवेंट में किसको मिले कितने प्वाइंट:

मनु भाकर ने इस इवेंट में 221.7 प्वाइंट मिले है, इस इवेंट में कोरिया की की ‘ओह ये जिन’ ने गोल्ड जीता है। उन्हें 243.2 प्वाइंट हासिल करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। और सिल्वर मेडल कोरिया की ही जिम येजी ने जीता है, उन्होंने 241.3 प्वाइंट बनाए।

टोक्यो ओलंपिक में नही जीत पाई थी मेडल:

2021 टोक्यो ओलंपिक मैं मनु भाकर की पिस्टल खराब होने से वो 20 मिनट तक निशाना नही लगा पाई थी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी,  उस समय वो सिर्फ 17 शॉट लगा पाई थी।

जिससे के चलते वो बहुत निराश भी हुई थी लेकिन उन्होंने फिर वापसी की और पेरिस ओलंपिक मैं भारत को मेडल दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *