Mahendra thar roxx: दमदार फीचर्स के साथ इस तारीख को होगी लांच, यहां जाने कीमत और फीचर्स

Upcoming Mahendra thar roxx: बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलने वाली है।

Mahendra thar roxx
Image source- social media

महेंद्रा थार रॉक्स फीचर्स :

लांच से पहले Thar Roxx को  टेस्टिंग मैं देखा गया था। जिससे इसके कई फीचर्स की जानकारी मिलती है।

स्पोर्ट की माने तो इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। वहीं इसके साथ इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी मिलेगा । इसके साथ Thar Roxx में 10.25 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी मिल सकता है।

दमदार इंजन:

बात करे इसके इंजन की तो इस गाड़ी में आपको 2.2 लीटर mHawk desel 130 bhp 300nm

और 2.0 L mStallion petrol 150 bhp 300 nm इंजन मिलने वाला है।

तो परफॉर्मेंस के मामले में यह गाड़ी लाजवाब होने वाली है।

सेफ्टी फीचर्स मैं खास ध्यान:

Mahendra की तरफ से Thar Roxx फीचर्स के साथ सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एसयूवी में एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलीजीन वार्निंग जैसे फीचर्स के साथ lavel 2 ADAS भी दिया जा सकता है। साथ ही 360° कैमरा और पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत:

बात करें महिंद्रा थार (mahendra Thar) की तो इसके थ्री डोर वेरिएंट की कीमत 11.33 लाख से 17.60 लाख तक होती है

Mahendra Thar: थ्री डोर वेरिएंट
Image source- social media

लेकिन थार रॉक्स (Thar Roxx) में 5 डोर होने वाले है तो इसके 5 डोर वेरिएंट की संभावित एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 21 लाख रू. तक हो सकती है।

15 अगस्त को होगी लांच:

Mahendra and Mahendra की और से Thar Roxx को 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *