Paris Olympic 2024: आज मनु भाकर लगा सकती है मैडल का हैट्रिक

Paris Olympic 2024

आज मनु भाकर लगा सकती है मैडल का हैट्रिक:

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) मनु भाकर ने 10 मीटर शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह भारत को 10 मीटर शूटिंग इवेंट में मैडल दिलाने वाली पहली भारतीय बनी थी, इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 से ये भारत के लिए पहला मेडल था।

उसके बाद 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भी मनु भाकर ने करिश्मा दिखाया और फिर से भारत को कांस्य पदक दिलाया।

इस तरह से मनु अब तक 2 मेडल अपने नाम कर चुकी है।

Paris Olympic 2024
10 मीटर पिस्टल वूमेन में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

अब मेडल की हैट्रिक की तरफ बड़ा चुकी है कदम:

शुक्रवार के दिन भले ही कोई मेडल भारत के खाते में नहीं आया, लेकिन आज का दिन भारत के नजरिए से बहुत खास होने वाला है। आज एक बार फिर पूरा देश मनु भाकर की और देख रहा है, तो वहीं मनु भाकर भी अपने मेडल की हैट्रिक लगाने को दिशा में पहला कदम बड़ा चुकी है।

मनु ने महिला  25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जिसमे उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड को दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया है।

तो अब देखना यह है की क्या मनु भाकर आज अपना तीसरा मेडल जीतकर इतिहास रच सकती है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *