Tajmahal :में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, ओम का स्टीकर भी लगाया!

Tajmahal

ताजमहल में दो लड़कों ने चढ़ाया गंगाजल, ओम का स्टीकर लगाया कहा ये ताजमहल नहीं….

आगरा: आगरा से ताजमहल में दो युवकों द्वारा कावड़ का जल चढ़ाने की खबर सामने आ रही है।

शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल के तहखाने के करीब और दीवार पर गंगाजल चढ़ाया और ओम का स्टीकर भी लगाया, युवकों द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मैं युवकों ने कहा- आखरी पड़ाव पर पहुंच चुके है हर हर महादेव। ताजमहल पर जल चढ़ाने की तीन तस्वीरें भी सामने आई है।

 

Aagra tajmahal
ताजमहल में चढ़ाया गंगाजल ओम का स्टीकर भी लगाया।
Image source- social media

 

Tajmahal
बॉटल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे ताजमहल।

 

Tajmahal
अंदर मकबरे भी चढ़ाया गंगाजल
Image source- social media

घटना के CISF ने दोनो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनो लड़कों का नाम विनेश कुंतल और श्याम है।

हिंदू महासभा का दावा है की यह ताजमहल नहीं तेजोमहालय शिव मंदिर है।

DCP सूरज राय ने कहा – आगरा सिटी के डीसीपी सूरज राय ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की ताजमहल में जल चढ़ाएं जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदू महासभा मथुरा जिला अध्यक्ष ने कहा:

मथुरा की हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया की में 31 अगस्त को श्याम और विनेश कुंतल के साथ सोरो से कावड़ लेके चली थी। 2 अगस्त की शाम को हम मथुरा पहुंचे। वहां पर प्रशासन ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया जैसे तैसे में पुलिस को चकमा दे कर में सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची उससे पहले ही श्याम और विनेश कुंतल ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ा दिया था, और उन्हें ताजमहल के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *