Women filed FIR against congress mla
मामला ग्वालियर ग्रामीण से विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ है। सोमवार 29 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे करीब 50 लोग एसपी ऑफिस पहुंचे जिनमे कुछ महिलाएं भी शामिल थी।
महिलाओं ने एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की विधायक ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की।
क्या है मामला?
महिलाएं दरहसल ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के महाराजपुर महू पहाड़ी की रहने वाली है। महिलाओं और ग्रामीणों का कहना है की उनके गांव में करीब 250 घर है जिनमे से किसी एक घर में भी बिजली नहीं है।
इसके लिए वह विधायक साहब सिंह गुर्जर से पहले भी कई बार ट्रांसफार्मर की मांग कर चुके है लेकिन हर बार सिर्फ दिलासा देकर लोटा दिया जाता है। इसके लिए सोमवार को सुबह 10 बजे कुछ महिलाएं और लगभग 50 ग्रामीण विधायक के घर पर पहुंचे लेकिन विधायक ने गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। फिर वह (विधायक) बाहर आए और बोलने लगे अब बताओ कौन क्या कर रहा है। “मुन्नी लोधी” ने बताया कि विधायक ने बाहर आके मेरे बाल पड़कर घसीटा नातिन बचाने आई तो उसको भी पिटा।
विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा:
पूरे मामले पर विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा की सोमवार सुबह करीब 50 ग्रामीण में पास पहुंचें वो गांव के लिए ट्रांसफार्मर की मांग लेके आए थे, मैने इस बारे में तत्काल प्रभाव से संबंधित एई से बात की लेकिन ग्रामीण आज ही ट्रांसफार्मर देने की मांग करने लगे। और मेरे पीसीओ की पिस्टल छीनने की कोशिश की। जिसमे धक्का मुक्की हो गई। महिलाएं थी इसलिए शिकायत दर्ज नहीं करवाई, लेकिन अब उनके एसपी ऑफिस जाने की खबर मिली तो पीसीओ को भेजकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।
एसपी ने कहा विधायक से सीसीटीवी फुटेज मांगे नहीं दिए:
मामले की जांच करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया की विधायक जी से उनके घर पर लगे सीसीटीवी की फुटेज मांगी गई तो उन्होंने कहा की सीसीटीवी पिछले दो तीन महीनो से खराब है।
विधायक साहब सिंह गुर्जर और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी