Site icon

Stock market: इस हफ्ते आने वाले है कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे! क्या होगा बड़ा यहां जानें

How stock market perform this week

स्टॉक मार्केट: शेयर बाजार इस हफ्ते कैसा प्रदर्शन करेगा इस पर सभी की नजर है। यह सप्ताह शेयर बाजार के नजरिए से बहु खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। इसके साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक के निर्णय पर भी निगाह रखनी होगी।

stock market: अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, कंपनियों के तिमाही नतीजे, वृहद आर्थिक आंकड़े और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की कारोबारी गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेगी। विश्लेस्कों की ये राय है।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजों की होगी घोषणा:

इस सप्ताह अदानी पावर, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, बीएचईएल (BHEL) , कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, अदानी इंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।

एक्सपर्ट की क्या है राय:

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह नंदा ने कहा, “बाजार का परिदृश्य घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर रहेगा। सप्ताह के दौरान भारत के बुनियादी ढांचा उत्पादन, विनिर्माण पीएमआई आंकड़े आएंगे। इसके अलावा चीन के विनिर्माण बुनियादी आंकड़े, BOI (बैंक ऑफ इंग्लैंड) का ब्याज दर निर्णय , अमेरिकी गैर कृषि रोजगार आंकड़े और फेडरल रिजर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगी।

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में क्या हुआ:

पिछला सप्ताह शेयर बाजार के लिए बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रहा। BSE का सेंसेक्स 728.07 (0.90%) चढ़ गया।

तो वहीं NSE का का निफ्टी 303 (1.23%) चढ़ा

Exit mobile version