Site icon

जूते सिलने वाले मोची को राहुल गांधी ने दिया अनोखा उपहार….

कल कल 26 जुलाई शुक्रवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी सुल्तानपुर के mp/mla कोर्ट में पेश हुए थे।

पेशी के बाद राहुल को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट जाना था, एयरपोर्ट जाते समय राहुल गांधी की नजर सड़क किनारे जूता सीते हुए एक मोची पर पड़ी। तुरंत उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर कर सीधे चेतराम मोची के पास पहुंचे यह सब देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आसपास सब लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान उन्होंने मोची चेतराम से बात चीत की और उनका हाल-चाल जाना और यह भी जाना कि उनका भरण पोषण कैसे चलता है

राहुल से मुलाकात के बाद चेतराम ने बताया?

चेतराम ने बताया था कि मैं बहुत गरीब औरए कमजोर हूं, हमारी थोड़ी आर्थिक सहायता कीजिए

राहुल ने चेतराम को दिया ये खास उपहार

चेतराम से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उनकी आर्थिक कमजोरी को देखते हुए, जूते सिलने की मशीन और कुछ पैसे देकर आर्थिक मदद की

राहुल गांधी की इस मुलाकात के बाद इससे जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

 

Exit mobile version