Site icon

Lucknow news: नाम बदलकर दोस्ती, फिर पिता और दोस्तो से करवाया रेप

Lucknow news:

उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादी शुदा महिला ने अकील नाम एक मुस्लिम युवक पर नाम और धर्म बदलकर दोस्ती करने और फिर उसके पिता और दोस्तों के द्वारा बलात्कार करवाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा महिला ने जबरन रोजा रखवाने और मांस खिलाने का भी आरोप लगाया है।

अकील ने अखिल बनकर की दोस्ती:

25 साल की पीड़िता के मुताबिक वह आलमबाग में अपने पति के साथ रहती है। पीड़िता एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, इस दौरान अखिल यादव नाम के एक शख्स ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर बार बार फोन करने लगा इसके बाद महिला की युवक से दोस्ती हो गई।

महिला की शिकायत अनुसार: अखिल ने एक बार कॉल करके उसे मिलने के बहाने अपने बुलाया, फिर वह उसे अपने घर ले गया घर पहुंचने पर महिला को पता चला की युवक का असली नाम अकील है। वहां युवक के पिता ने महिला के साथ बलात्कार किया।आरोप है कि – इसके बाद आरोपी महिला को एक किराए के कमरे पर ले गया जहां उसके अन्य दो दोस्त इरफान और इंतजार ने फिर से महिला के साथ बलात्कार किया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया।

घटना के बाद पुलिस का एक्शन:

ज्वाइंट कमिश्नर आकाश कुलहरी के मुताबिक महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version