लोकसभा हर बीतते दिन के साथ राजनीति गरमाती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता विपक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है, इसी बीच मशहूर अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमे उन्होंने कहा की राहुल गांधी का ड्रग टेस्ट होना चाहिए।
राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले भाषण पर आई प्रतिक्रिया:
कल राहुल गांधी ने संसद महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र किया था। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा था की 21 सदी में मोदी सरकार ने महाभारत के चक्रव्यूह की तरह एक चक्रव्यूह तैयार किया है। जिसके बीच से वो हिंदुस्तान में डर और हिंसा फैला रहे है।
इसके बाद आज मीडिया से बात करते कंगना रनौत ने कहा – की कल वो(राहुल गांधी) जिस तरह की बाते कर रहे थे की हम शिव जी की बारात है ये सब चक्रव्यूह है तो मुझे ऐसा लगता है की टेस्ट होना चाहिए की वो किसी प्रकार के ड्रग लेते है। कंगना रनौत के इस बयान के बाद कांग्रेस खेमे ने भी उनको निशाना बनाना शुरू कर दिया है।