Site icon

UP- पोती में दोस्तों के हाथों कार्रवाई दादा की हत्या

अपराधी पोती और दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। Image source - social media

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक लड़की ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अपने दादा की हत्या करवा दी।

वारदात तब हुई जब 78 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मी बटेश्वरी चौहान अपने घर में सो रहे थे, तभी उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार हुए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो

क्या है पूरा मामला?

दरहसल चौहान अपनी सारी प्रॉपर्टी दूसरे बेटे के नाम करना चाहते थे जिससे ना खुश पोती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा के खून की साजिश ही रच डाली।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 78 वर्षीय बटेश्वरी चौहान की अपने घर में सोते हुए हत्या कर दी गई है, जिसमें मुकदमाउत्तर उनकी पुत्रवधू द्वारा लिखवाया गया है।
घटना की जांच के बाद मृतक की पोती रिंकू चौहान और उसके दो दोस्त सलमान और अखिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में पोती ने बताया की दादाजी अपनी  पूरी संपत्ति छोटे बेटे व उसकी पत्नी के नाम करना चाहते थे जायदाद न मिलने की आशंका में यह हत्या करवाई है ताकि प्रॉपर्टी में सबको बराबर का हिस्सा मिल सके।

Exit mobile version