Allu Arjun or rashmika mandhana’s film pushpa 2 climax seen leaked:
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 6 दिसंबर को सिनेमा घरों रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले ही फिल्म के सेट से क्लाइमैक्स सीन शूट का एक वीडियो लीक हो गया है।
लीक वीडियो में देखा जा सकता है की कोई एक्शन सीन शूट हो रहा है। एक व्यक्ति लहू लोहान केबल से लटका हुआ है। प्रोडक्शन टीम और क्रु मेंबर और अन्य लोग मदद करते हुए दिखाई दे रहे है।
हालांकि फिल्म के लीड स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना दोनो में से कोई भी वीडियो में नहीं दिखाई दिए
फैंस ने जताई नाराजगी:
पुष्पा 2 के सेट से एक्शन शूट का वीडियो लीक होने के बाद फैंस ने नाराजगी जताई है और सीन को सोशल मीडिया से डिलीट करने की अपील की है।
6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म:
सुकुमार के निर्देशन में बन रही पुष्पा 2 को पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमा घरों में आएगी। इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसका पहला पार्ट पुष्पा द रूल को दिसंबर 2021 को रिलीज की गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे।